एक साथ दो दोस्तों ने सुसा’इड कर ली. जिसके बाद हड़कंप मच गया. सुसा’इड के पीछे भी हैरान करने वाली बातें सामने आई है. दोनों की प्रेमिकाओं ने दोनों को धो’खा दिया था. जिसका गम वह बर्दाश्त नहीं कर सके. यह घट’ना पिपलानी इलाके में भेल जंबूरी मैदान की है.
एक ही पेड़ पर किया सु’साइड
घटना के बारे में बताया जा रहा है दोनों दोस्त एक साथ घर से निकले और भेल जंबूरी मैदान पहुंचे. वहां पर एक ही पेड़ पर फां’सी का फं’दा बनाकर दोनों ने सु’साइड कर लिया. जैसे ही लोगों को जानकारी हुई तो आसपास के सैकड़ों लोग पहुंच गए. दोनों को उतारकर हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृ’त घोषित कर दिया.
प्रेमिकाओं के धो’खा से दोनों थे तनाव में
पुलिस सुसा’इड केस को प्रेम प्रसंग मामले को लेकर जोड़ रही है. पुलिस ने परिजनों और दोनों को दोस्तों से पूछताछ के बाद बताया कि सु’साइड करने वाले दोनों युवकों की प्रेमिकाएं थी. लेकिन किसी कारण दोनों की प्रेमिकाओं ने छोड़ दिया. प्रेमिका की बेवफाई के कारण दोनों तनाव में रहने लगे और दोनों ने सुसा’इड कर ली. मृ’तक आनंद नगर के शिव नगर के रहने वाले समीर और राजा जाटव था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वही, दोनों के परिजनों का रो रोकर बु’रा हाल है.



Leave a Reply