Breaking NewsBUSINESSNational

Gold Price Today: गोल्ड खरीदने वालों की बढ़ी टेंशन, आज फिर महंगा हो गया सोना, चांदी के भी बढ़ गए दाम

बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 10 बजे लगभग 107.00 रुपये की तेजी के साथ 49550.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 324.00 रुपये की तेजी के साथ 65177.00 रुपये प्रति किलो पर थी. बता दें कि कल सोना 49443 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था और आज ओपनिंग 49566 रुपये पर हुई है.

दिल्ली सर्राफा मार्केट (Gold price in delhi) में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी दर्ज की गई. मजबूत वैश्विक रुख और रुपये में गिरावट के चलते सोना 514 रुपये की तेजी के साथ 48,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चांदी की कीमत भी 1,046 रुपये की तेजी के साथ 63,612 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

आपको बता दें कि सोने ने इसी साल 57100 का उच्चतम स्तर भी छुआ था. इस हिसाब से सोना अपने सबसे ऊंचे स्तर से 7000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता है. अमेरिका में अधिक अमेरिकी प्रोत्साहनों के लागू होने की उम्मीद ने सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है. एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.26% बढ़कर 49,571 पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.6% बढ़कर 65,230 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में सोना 530 या 1.1% प्रति 10 ग्राम उछल गया था जबकि चांदी 2% बढ़ी थी.खरमास के चलते सोने-चांदी की खुदरा डिमांड पर अगले एक महीने तक असर देखने को मिल सकता है. दरअसल, 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक के लिए खरमास है. ऐसे में शादी-विवाह सहित कोई भी शुभ कार्य नहीं होंते हैं. जानकारों का कहना है कि इस दौरान लोग सोने और चांदी की खरीद बहुत ही कम करेंगे जिसका असर डिमांड पर देखने को मिलेगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.