मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा ने आज 13 दिसंबर 2020 को जुरण छपरा स्थित केजरीवाल हॉस्पिटल में र’क्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में शाखा अध्यक्ष प्रीति पोद्दार, रक्त संयोजिका मेघा सिसका, प्रीति अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष राहुल नाथानी, हरीश जिंदल, राकेश सिस्का आदि ने रक्तदान किया।मौके पर शाखा सचिव प्रियंका तुलस्यान, मारवाड़ी युवा मंच सदस्य आकाश कंदोई, अमित खेमका, वरुण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

केजरीवाल अस्पताल के मालिक राज कुमार गोयनका के पुत्र एवं पुत्रवधू ने उत्साह वर्धन के लिए अपनी उपस्थिति दी। कई युवा ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजिका मेघा सिस्का ने रक्तदान केंद्र प्रमुख फैयाज हैदर, प्रिंशु मोदी, अमित खेमका एवं सभी र’क्तदाताओ को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।






Leave a Reply