बिग बॉस के शो में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का सफर अब ख’त्म हो गया है। घर से बाहर आने के बाद खेसारी ने शो के फॉर्मेट को और कंटेस्टेंट के बारे में कई खु’लासे किये हैं। वहीं उन्होंने घर में उन्हें सबसे ज्यादा खूब टॉ’र्चर करने वाले सदस्यों का नाम बताया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के बातचीत में खेसारी लाल ने शो के फॉर्मेट से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यहां इंसान शै’तान के रूप में बदल जाते हैं’। शो का फॉर्मेट मुझे जमा नहीं। घर में इंसान शै’तान बन गए। उन्हें लगता है कि सिर्फ एक-दूसरे को गा’ली देने से उन्हें शो में पहचान मिलेगी। मैं ऐसा जीवन नहीं जी सकता मैं बेवजह के झ’गड़े में नहीं पड़ सकता और ना दूसरों को गा’ली दे सकता हूं।
वहीं खेसारी ने बताया कि शुरुआत के दो हफ्तों में सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें बहुत परेशान किया। लेकिन बाद में जब उन्होने उनका कैरेक्टर समझा तब वह बदल गए। उन्हें अपने व्यवहार पर पछतावा भी हुआ। खेसारी ने कहा कि दो हफ्तों के लिए टॉर्चर मशीन बन गए थे। वह मेरे लिए स’मस्याएं खड़ी कर रहे थे और मैं उनसे प्रभा’वित हो रहा था। लेकिन बाद में हमारी बॉन्डिंग होने लगी थी। जब मैं बाहर हुआ तो उन्हें दुख भी हुआ।बता दें, वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले खेसारी को बीते वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस 13 से बाहर कर दिया गया।
इस एपिसोड को सलमान खान होस्ट कर रहे थे। अभिनेता को शुरू में शो में ज्यादा नहीं देखा गया था, लेकिन जल्द ही शो के कॉन्सेप्ट के साथ उन्होंने अपनी लय पकड़ी और दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू भी किया, मगर जल्द ही उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा।
Leave a Reply