इसके अलावा चार अन्य अपराधियों की भी तस्वीर जारी की गई है। प्रभारी एसपी की ओर से जारी सूचना में इन सभी के बारे में सूचना देने वाले की पहचना गुप्त रखने के साथ उचित इनाम की भी घोषणा की गई है। इनकी सूचना वैशाली के एसपी के मोबाइल नंबर 9431822985 और हाजीपुर एसडीपीओ के मोबाइल नंबर 9431800083 पर सूचना उपलब्ध कराने की अपील की गई है। इन सभी की तस्वीर और पहचान वैशाली पुलिस ने विभिन्न प्लेटफार्म पर भी डाला है। एसपी ने कई व्हाट्सएप ग्रुप पर भी इस तस्वीर को डाला है। तस्वीरों के जारी होने के बाद यह निश्चित हो गया है कि पुलिस लूट कांड के खुलासे के नजदीक पहुंच गई है। एसपी द्वारा जारी तस्वीर बताती है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। बस इन्हें पक’ड़ना और लू’ट का सोना बरामद करना शेष रह गया है। वहीं दूसरी ओर लू’टकां’ड के उ’द्भेदन के लिए एसटीएफ भी मदद करने के लिए हाजीपुर पहुंच चुकी है। आईजी आपरेशन सुशील सिंह खोपडे के साथ एसटीएफ के डीआईजी विनय सिंह हाजीपुर पहुंचे। इसके बाद लू’टकां’ड में शामिल अप’राधियों की धर-प’कड़ में जुट चुकी है। लू’ट की वा’रदात के एक दिन बाद फारेंसिंक टीम घटनास्थल पर पहुंची और कई फिंगर प्रिंट उठाए। डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और घ’टनास्थल से कुछ दूर पहुंचने के बाद रुक गई।
मुथूट फाइनेंस के विजिलेंस विभाग की टीम भी रविवार को कंपनी में पहुंची और मामले की जांच में जुट गई हैसूबे के सबसे बड़े सोना लू’टकां’ड को अंजाम देने वाले अप’राधियों की पहचान के बाद इनके बारे में जानकारियां धीरे-धीरे बाहर निकलनी शुरू हो गई है। जैसे-जैसे पुलिस को इनके बारे में सू’चनाएं एकत्रित कररही है। वैसे-वैसे पुलिस 55 किलो 777 ग्राम सोना लू’टने वाले इन लु’टेरों इनके साथियों के करीब पहुंच रही है। लू’ट गैं’ग में से पहचाने गए तीन अप’राधियों में से दो वे अप’राधी हैं, जो मुजफ्फरपुर लू’ट कां’ड में भी शामिल थे। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली खबर मुकुल राय के बारे में मिल रही है। जिसके बारे में पुलिस सूत्र बताते हैं कि बिदुपुर के गोखुलपुर के रहने वाले मुकुल राय को पिछले साल औद्योगिक थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष और वर्तमान में मोतीहारी नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने गि’रफ्तार किया था। इनके पास से गांजा और ह’थियार ब’रामद भी किया गया था। इसके साथ इसके साथियों की भी गिर’फ्तारी की गई थी, लेकिन खुद को नाबालिग बताने के बाद इसे कोर्ट के आदेश पर रिमांड होम भेज दिया गया था। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही यह नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक से फरा’र हो गया था।
सूत्र बताते हैं कि हाजीपुर जुबेनाइल कोर्ट से पेशी के बाद वापस मुजफ्फरपुर जाने के दौ’रान अनवरपुर चौक के पास अपाचे बाइक सवार अपरा’धियों ने इसे सुर’क्षाकर्मियों से छुड़ा लिया था। सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में रिमांड होम के सुरक्षाकर्मियों ने नगर थाने में ना कोई सूचना दी और ना ही प्राथमिकी दर्ज करवाई। साथियों द्वारा हाजीपुर स्टेशन की दिशा में भगाने के दौरान बाइक सड़क पर फिसल गई थी, लेकिन इसके बावजूद ह’थियार दिखाते हुए मुकुल अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा था। अपनी गिर’फ्त से भागने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों को सुरक्षाकर्मियों ने हड़’बड़ी’ दिखाते हुए थाने पर जाने की बात बताई थी, लेकिन ये सुरक्षाकर्मी थाने पर भी नहीं पहुचे थे। कोर्ट से रिमांड होम जाने के दौरान भागने के बाद मुकुल द्वारा सिर्फ बिदुपुर में छोटे-बड़े आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक कांड को अंजाम देने की बात बताई जा रही है।
वहीं पहचाने गए दूसरे अप’राधी विकाश झा को समस्तीपुर में सदर थानाध्यक्ष के रूप में पदास्थापित विक्रम आचार्य के सहयोग से मुजफ्फरपुर पुलिस ने फरवरी में हुए 32 किलो सोना लू’ट मा’मले में गि’रफ्तार किया था। यह समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगरा का रहने वाला है। इसके पहले वैशाली में पदास्थापना के दौ’रान ही इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने 2015 में भगवानपुर स्थित एक पेट्रोल पंप लू’ट के मा’मले में इसे गिर’फ्तार कर जे’ल भेजा था। बेल पर बाहर आने के बाद इसने मुजफ्फरपुर में सोना लू’ट की वा’रदात को अंजाम दिया था। वैशाली पुलिस द्वारा 55 किलो सोना लू’ट में पहचाना गया तीसरा अ’पराधी भी मुजफ्फरपुर सोना लू’टकां’ड का आरो’पी रहा है। लालगंज थाना क्षेत्र के बलुआ बसंता का रहने वाला बिरेन्द्र शर्मा भी मुजफ्फरपुर सोना लू’ट कां’ड में आ’रोपी रहा है। पुलिस ने इसकी गिर’फ्तारी की थी। बेल पर बाहर आने के बाद यह हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लू’टकां’ड में शामिल हुआ है।
इस दौरा’न अधिकारियों ने ग्राहकों कि संख्या से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौ’रान चीफ विजिलेंस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस पर विश्वास है और बहुत जल्द लू’टे गए सोना कि बरा’मदगी कर ली जाएगी। इसके साथ ही ग्राहकों से उन्होंने अपील करते हुए बताया कि धैर्य बनाए रखें, कंपनी किसी तरह का नु’कसान ग्राहकों को नहीं होने देगी। आगे इस तरह की घ’टना की पुनर्रावृत्ति न हो इसके लिए कंपनी फिर से सुरक्षा के बिंदुओं पर विचार करेगी और नई रणनीति बनाई जाएगी।
Leave a Reply