PATNA : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिला’फ किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. जिसका असर पूरे देश में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. बिहार में भी बंद के समर्थक कई जगहों पर ट्रेन को रोककर और सड़क जाम कर प्र’दर्शन कर रहे हैं.
वहीं विधि व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े इसके लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है. पटना के डाकबंगला, गांधी मैदान, कारगिल चौक, जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स से लेकर अन्य सभी इलाकों कमें सुबह से ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों की ड्यूटी लगा दी गई है. सुबह से ही हजारों की संख्या में जवान सड़कों पर मोर्चा संभाल रहे हैं. थानेदार, डीएसपी, एएसपी और सिटी एसपी भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
बंद समर्थकाें के साॅफ्ट टारगेट पर ट्रेन और सड़क है. बंद करने वाले ट्रेनाें के परिचालन काे राेकने में जुटे हैं. इसे लेकर पटना के प्रभारी एसएसपी अमरकेश डी ने कहा कि बंद समर्थकाें ने अगर ताेड़फाेड़, आगजनी या सरकारी संपत्ति काे नुकसान करने की काेशिश की ताे उनके खिलाफ पुलिस कड़ाई से निपटेगी।.कानून काे अपने हाथ में लेने वालाें काे नहीं बख्शा जाएगा. उनपर केस दर्ज हाेगा और जेल भी भेजा जाएगा.



Leave a Reply