Breaking NewsENTERTAINMENT/FILMSTATE

दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का नि’धन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

नई दिल्ली. साल 2020 में मनोरंजन जगत ने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया. वहीं, मराठी सिनेमा के लिए भी आज एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन (Ravi Patwardhan) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 83 वर्ष के थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार रात उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया.

200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

उन्होंने मराठी नाटकों और फिल्मों सहित कई श्रृंखलाओं में भी काम किया है. हाल ही में उन्होंने ‘अग बाई सासुबाई ..’ श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रवि पटवर्धन ने कई नाटकों में अभिनय किया और लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें से साल 1997 में आई फिल्म ‘यशवंत’ से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली थी.

आखिरी बार मराठी सीरियल में आए थे नजर

रवि पटवर्धन का जन्म 06 सितंबर 1937 को हुआ था. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में भी काम किया है. छह साल की उम्र में, उन्होंने नाट्यमोत्सव में बच्चों के नाटक में अभिनय किया था. आखिरी बार रवि मराठी सीरियल में एक दादा का रोल निभाते नजर आए थे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.