दो दोस्तों में रुपये के लेनदेन को लेकर वि’वाद इतना बढ़ गया कि बद’माश एक युवक का अप’हरण कर जंगल में ले गए और शादी से महज 3 दिन पहले उसका प्राइवेट पा’र्ट ही का’ट दिया गया. यह गंभी’र वार’दात उत्तर प्रदेश के बा’गपत जिले की है.आ’रोप है कि पी’ड़ित युवक के दोस्त ने अन्य दो साथियों से कहकर पहले उसे बंध”क बनवाया और फिर उसका गुप्तांग का’ट दिया. बदमाश फिर उसे घा’यल हा’लत में छोड़कर फ’रार हो गए. फिलहाल युवक की हाल’त बेहद नाजु’क बनी हुई है जिसे ‘उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. दरअसल, मामला शहर कोतवाली अंतर्गत ईदगाह मोहल्ले का है जहां समीर नाम के एक युवक का उसी के दोस्त परवेज के साथ एक लाख रुपये को लेकर विवा’द चल रहा था. समीर का का आ’रोप है कि उसके दोस्त परवेज का नाम लेकर उसके पास दो युवक पहुंचे और पैसों के लिए दबाव बनाया जिसे तत्काल देने के लिए उसने मना कर दिया. उसके बाद दोनों युवक उसे जबरन अपने साथ ले गए और जंगलों में ले जाकर उसका गुप्तांग का’ट दिया और घायल हालत में उसे जंगल में ही छोड़कर फ’रार हो गए.जैसे-तैसे इसकी जानकारी समीर ने अपने परिजनों को दी जिसके बाद युवक को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हा’लत को देखते हुए हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत बेहद चिंताजनक है.


Leave a Reply