नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद भा’री-भ’रकम चालान का’टे जाने के मा’मले सामने आते रहे हैं, लेकिन यहां एक अ’जीबो-ग’रीब मा’मला समाने आया है। हरियाणा के अंबाला में खड़ी गाड़ी का बिहार में चालान का’ट दिया गया है। यह कारनामा बिहार के पूर्णिया जि’ले की पुलिस ने किया है। अंबाला छावनी में खड़ी गाड़ी का बिहार में दो हजार रुपये का चालान का’ट दिया गया। चालान के बारे में मोबाइल पर मैसेज आया तो गाड़ी के मालिक के हो’श उ’ड़ गए।यह चालान अंबाला छावनी के मतिदास नगर में खड़ी गाड़ी को पूर्णिया में चलता दिखाकर का’टा गया। नियमों की उ’ल्लघंना मा’नकर काटे गए दो हजार के चालान का मैसेज चालक के मोबाइल पर पहुंचा तो वह है’रान रह गया।
वह शि’कायत लेकर महेश नगर था’ने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने पूर्णिया में शि’कायत करने की बात कहकर टा’ल दिया। आखिर में चालक हेमंत कुमार ने अपने स्तर पर पूर्णिया जिले के डीएसपी सतिंद्र कुमार से परिवहन विभाग का नंबर लिया। तब कहीं जाकर परिवहन विभाग बिहार ने अपनी गलती मानते हुए उसमें सुधार किया।वाहन चालक हेमंत कुमार ने बताया कि वह लोडिंग वाली गाड़ी चलाता है। बुधवार दोपहर चार बजे मोबाइल पर मैसेज आया कि गाड़ी नंबर एचआर 37 डी 6266 का यातायात नियमों की उ’ल्लंघना करने पर दो हजार का चालान क’टा है। उसकी गाड़ी अंबाला में घर के बाहर ही खड़ी थी। महेश नगर थाने संपर्क किया तो उन्होंने इस संबंध में पूर्णिया थाने ही शिकायत करने को बोला।
कोई समाधान नहीं होने पर ऑनलाइन चालान चेक किया तो पता चला कि चालान की राशि भी जमा हो चुकी है। भविष्य में किसी अनहोनी से बचने के लिए उसने ऑनलाइन पर पूर्णिया जिला के डीएसपी से संपर्क किया। उन्होंने परिवहन विभाग की ग’लती बताते हुए वहां शि’कायत करने को बोला। इसके बाद बिहार के परिवहन विभाग की चालान ब्रांच में सुमित नामक कर्मी से संपर्क हुआ और पूरा मा’मला उनके समक्ष रखा। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे सुधारने का आ’श्वासन दिया।
Leave a Reply