Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife Style

#BIGBOSS_13: हद से पार हुई सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ की ल’ड़ाई, देखें…

बिग बॉस 13’ के दो पक्के दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ अब कट्टर ‘दु’श्मन’ बनने की क’ग़ार पर आकर खड़े हो गए हैं। दोनों की बीच आई द’रार दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार यानी 52वें दिन दोनों के बीच ह’द इतनी पार हो गई कि ख़ुद ‘बिग बॉस’ को दोनों को शां’त कराना पड़ा। दरअसल, मंगलवार को बिग बॉस के घर में शहनाज़ गिल का स्वंयवर किया गया। इस दौ’रान शहनाज़ ने सिद्धार्थ से कहा कि वो उसके लिए फल का’टकर लाएं।

सिद्धार्थ जब किचन में फल लेने गए तो आसिम वहां पहले से मौजूद थे। फल का’टने की बात पर दोनों का झ’गड़ा हो गया, और झ’गड़ा बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर हाथ उठा दिया। दोनों के बीच ज’मकर ध’क्का मु’क्की हुई। दोनों ने एक दूसरे को खू’ब सु’नाया। हाथापाई की नौ’बत यहां तक आ गई कि खुद बिग बॉस को ये अनाउंस करना पड़ा कि ‘सिद्धार्थ और आसिम संयम बनाए रखें’। जिसके बाद घरवालों ने दोनों को अलग किया। ‘बिग बॉस 13’ में दो कंटेस्टेंट के बीच इतनी बड़ी हा’थापा’ई पहली बार हुई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.