BEGUSARAIBIHARBreaking NewsCRIMESTATE

#BEGUSARAI; अप’राधियों के साथ मु’ठभे’ड़, STF को बड़ी सफलता, देशी क’ट्टों के साथ 23 गो’ली ब’रामद..

बिहार के बेगूसराय में अप’राधियों के साथ एसटीएफ के बीच मु’ठभे’ड़ ह‍ुई। इसमें एसटीएफ को काफी सफलता मिली है। इसमें एसटीएफ के साथ स्‍थानीय पुलिस का भी काफी सहयोग रहा। मौके से एसटीएफ ने ऑटोमैटिक राइफल के साथ ही अन्‍य ह’थियार भी बरा’मद किए हैं। पुलिस ने महाजी रामदीरी निवासी बुधन सिंह उर्फ बुधना (पिता रामसरन सिंह) और बमभोली सिंह (पिता बिलयती सिंह) को गि’रफ्तार किया है। बताया जाता है कि दोनों ओर से लगभग 30 राउंड फा’यरिंग की घ’टना हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों के पास से एक ऑटोमैटिक रायफल, दो दे’शी क’ट्टा, 23 गो’ली बरा’मद किये गये हैं। दोनों अ’पराधियों पर ह’त्या-रं’गदारी के कई मा’मले द’र्ज हैं।

उसके वि’रुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। बुधन सिंह रामदीरी रामनगर निवासी उमाकांत सिंह ह’त्याकां’ड का नामजद अभियुक्त है।बताया जाता है कि एसटीएफ और मटिहानी पुलिस को सू’चना मिली थी कि रामदीरी चौसरिया दियारा में बुधन सिंह के नेतृत्व में कुछ अ’पराधी रह रहे हैं। सू’चना पर जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो अ’पराधी फा’यरिंग करते हुए भा’गने लगे। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फा’यरिंग की।

भा’गने के क्रम में दोनों को गिर’फ्तार कर लिया। कुछ अप’राधी भा’ग निकले। इस दौ’रान दोनों तरफ से लगभग 30 रा’उंड फा’यरिंग हुई है। हालां‍कि, इस संबंध में मटिहानी थाना अध्यक्ष संताेष कुमार शर्मा कुछ भी बोलने से बचते रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.