फीस वृद्धि मु’द्दे के वि’रोध में जेएनयू के छात्र-छात्राएं मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी दिल्ली की सड़कों पर उतर सकते हैं। सोमवार देर रात छात्र वापस जेएनयू लौट आए थे, लेकिन मंगलवार फिर उनका विचार सडकों पर ‘उतरने का है और फिर संसद जाने का है। ऐसे में मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली की सड़कें जा’म हो सकती हैं। कहा जा रहा है कि प्र’दर्शन आगे भी जारी रह सकता है। इसकी रणनीति छात्र मंगलवार को तय करेंगे।
- सोमवार को हज़ारों छात्र संसद भवन की तरफ जाने की कोशिश में थे, लेकिन दिल्ली पुलिस के 1200 से ज़्यादा जवानों ने उन्हें रो’क दिया।
- जेएनयू के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन छात्रों ने बैरिकेडिंग तो’ड़ दी और पुलिस छात्रों के बीच घ’मासान हुआ।
- दिल्ली पुलिस-छात्रों में भि’ड़ंत के दौ’रान कई छात्रों और पुलिस वालों को चो’ट आई और फिर अलग अलग रास्तो से छात्र संसद जाने के लिए ज़ो’र बाग तक पहुंच गए।
- मार्च के दौ’रान पुलिस ने उन्हें रोक दिया तो रात को छात्रों का एक दल एच आर डी मिनिस्ट्री में जाकर जॉइंट सेक्रेटरी से मिला लेकिन उनके आ’श्वासन से सहमत नहीं हुआ।
- छात्र-छात्राएं तत्काल 1700 रुपये मेंटेंनेंस चार्च खत्म करने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि पहले यह शून्य था और अब सीधे तकरीबन 2000 रुपये कर दिया गया है, जो छात्रों के साथ ग’लत हो रहा है।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन (Jawaharlal Nehru University administration) द्वारा बढ़ाई गई हॉस्टल फीस समेत कई मु’द्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौ’रान सोमवार को कई छात्र-छात्राएं घा’यल हुए हैं। बताया जा रहा है कि संसद मार्च के दौ’रान सफजरजंग मकबरे के पास दिल्ली पुलिस ने ला’ठीचार्ज किया था, जिसमें कई छात्र-छात्राएं घा’यल हुए हैं। इन्हें अलग-अलग अ’स्पतालों में भ’र्ती कराया गया है।
जेएनयू कैंप के पास पुलिस छात्र-छात्रओं को घ’सीटकर भी गाड़ियों तक ले गई। इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आई हैं। जेएनयू छात्र-छात्रओं ने आरोप लगाया है कि उनको रोकने के दौ’रान पुलिस ने उनसे ब’दसुलूकी की।
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आयिशी घोष ने महिला पुलिसकर्मियों पर बद’सुलूकी का आरो’प लगाया। वहीं एक छात्र का आ’रोप है पुलिस ने उन्हें बैरिकेड से ढ’केल दिया, जिससे उनका सिर फ’ट गया।AAP ने जेएनयू के छात्रों पर पुलिस द्वारा ला’ठी चा’र्ज किए जाने का आ’रोप लगाया है। इसकी क’ड़ी निं’दा करते हुए पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर ला’ठी चा’र्ज करना, उनका सर फो’ड़ देना, ल’हूलुहान कर देना, क्या यही दिल्ली पुलिस की मानवता है? वकीलों ने पी’टा था, तो व’र्दी की इज्जत या’द आ रही थी। क्या ऐसी घ’टनाओं से वर्दी दा’गदार नही होती? इससे पहले भी सिंह ने जेएनयू छात्रों का सम’र्थन करते हुए हॉस्टल की फीस वृ’द्धि को ग’लत बताया था।
Leave a Reply