BIHARBreaking NewsInternationalSTATE

बिहार से नेपाल, यूपी और झारखंड के लिए जल्द खुलेंगी बसें, हो रही तैयारी

Unlock-4: ऑनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब  बिहार में अंतरराज्यीय बस सेवाओं को जल्द ही बहाल करने का निर्णय लिया गया है. बिहारपरिवहन विभाग ने इसकी कार्ययोजना बना ली है और अब जल्द ही  विभाग ने यूपी, झारखंड और नेपाल के लिए बस सेवा शुरू करने की पहल की है. इसके लिए विभाग ने यूपी व झारखंड सरकार को पत्र भी लिखा है.

बिभाग अब बिहार से नेपाल, झारखंड, यूपी के लिए अविलंब बसों का परिचालन शुरू करना चाहता है ताकि आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत मिल सके. वहीं, नेपाल बॉर्डर पर भी अब आवागमन शुरू होने के बाद बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है.बसों का परिचालन कोरोना के गाइडलाइन के हिसाब से ही होगा. बसों में भी सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि सफर करने वाले लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आएं.

बस में सफर करने के दौरान गाइडलाइन का करना होगा पालन

बस सेवा शुरू होने के बाद वाहन मालिकों को खास ध्यान देना होगा.

बस चलाने वालों को हर दिन उसे धुलवाना होगा और हरेक ट्रिप के बाद सेनिटाइज कराना होगा.

ड्राइवर व कण्डक्टर को साफ कपड़ा एवं मास्क, ग्लब्स पहनना होगा.

बस के अंदर चढ़ने, उतरने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा.

निर्धारित सीट के अतिरिक्त एक भी यात्री नहीं लिया जायेगा और इसकी हिदायत ड्राइवर एवं कण्डक्टर को रहेगी.

बसों में सेनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

सफर करते समय मास्क पहनना होगा, बिना मास्क पहने बस में सफर की अनुमति नहीं होगी.

बसों के अंदर पान, खैनी, तम्बाकू, गुटखा आदि का उपयोग वर्जित होगा, ऐसा करने वालें को जुर्माना देना होगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.