आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर भाजपा सेवा सप्ताह मना रही है। इसके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। भाजपा बिहार में 70 जगह वर्चुअल सेमिनार करेगी, जिसमें नरेंद्र मोदी के काम की चर्चा होगी। शुक्रवार को 70 जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता नरेंद्र मोदी के काम गिनाएंगे।
गुरुवार सुबह पटना के काली घाट (गंगा नदी का घाट) पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के कटआउट का 70 लीटर दूध से अभिषेक किया। आज शाम को कार्यकर्ता मंदिर और मठों में 70 दिये जलाकर पीएम का 70वां जन्मदिन मनाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 70 किलो का लड्डू काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।



Leave a Reply