राजधानी पटना में सड़क पार करना आज एक बहुत बड़ा म’सला बन चुका है. सड़क पार करने के लिए लोगों को बहुत देर तक इं’तजार करना पड़ता है. सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां एक सेकंड भी रुकने को तैयार नहीं रहती. इस चक्कर में लोग बहुत देर तक इंतजार करते रह जाते हैं. हालांकि रोड क्रॉस करने में रि’स्क भी उतना ही होता है. इस बात का अक्सर ड’र लगा रहता है कि कहीं कोई स्पीडी गाड़ी कु’चल के निकल ना जाये. पब्लिक की इस सम’स्या को ध्यान में रखते हुए आज एक नई सुविधा की शुरुआत की गयी है.इस व्यवस्था से बेली रोड पर पैदल चलने वाले यात्रियों को सड़क पार करने के लिए बहुत मदद मिलने जा रही है.
इसमें तय जगह पर एक पुश बटन है, जो भी आदमी सड़क को पार करना चाहता है वह इस बटन को दबाएंगे. इस बटन को द’बाते ही बेली रोड के दोनों तरफ का सिग्नल रेड हो जाएगा और 45 सेकेण्ड के भीतर पैदल यात्री सड़क पार करेंगे.आपको बता दें कि इस बटन को सबसे पहले पटना के सबसे बिजी रूट हड़’ताली मो’ड़ पर लगाया गया है. जहां पुश बटन लगाया गया है. हालांकि दो और जगहों पर यह बटन लगाया गया है. जिससे पहले तो 45 सेकंड तक यह सभी गाड़ियों को रोक देगा.
इसके अगले पांच मिनट तक यह काम नहीं करेगा.नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने ह’ड़ताली मोड़ पर लगे वाले इस पुश बुटन सिस्टम का निरीक्षण किया. यह व्यवस्था रविवार से ही प्र’भावी हो गया है.
Leave a Reply