साउदर्न रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। यह भर्ती 12 अलग-अलग ट्रेडों एसी मैकेनिक, कारपेंटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रकल/इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर, एमएमडब्ल्यू, एमएमटीएम, मशीनिस्ट ट्रेड्स में होगी। सूचना के अनुसार, इसी भ’र्ती के लिए किसी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। 10वीं में मार्क्स के अनुसार ही भ’र्ती होगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं के मार्क्स से तैयार मेरिट के आधार पर होगा।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 09/11/2019
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 08/12/2019 रखी गई है।
पदों का विवरण –
एसी मैकेनिक- 249 पद
कारपेंटर- 16 पद
डीजल मैकेनिक- 640 पद
इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स- 18 पद
इलेक्ट्रीशियन- 871 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 102 पद
फिटर- 1460 पद
मशीनिस्ट- 74 पद
पेंटर- 40 पद
वेल्डर- 597 पद
एमएमडब्ल्यू- 24 पद
एमएमटीएम- 12 पद
जरूरी योग्यता –
साउदर्न रेलवे भर्ती 2019 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं में कमसे कम 50 पीसदी मार्क होना आवश्यक है। या दशवी की समकक्ष किसी परीक्षा में 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास एनसीवीटी या एससीवीटी संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। आवेदक की उम्र 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।आवेदन ऑनलाइन करना है जिसके लिए 100 रुपए की आवेदन फीस जमा करानी होगी। अप्रेंटिस पदों में आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Share this post:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
Leave a Reply