घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं था। परिजनों ने तुरंत नया वस्त्र पहनाया और अपने घर ले गए. रिविलगंज से भी वशिष्ठ बाबू का गहरा जुड़ाव था। वशिष्ठ बाबू जब डोरीगंज में मिले तो उनकी मानसिक स्थिति खराब थी। परिजनों को किसी ने बताया कि रिविलगंज के गौतम स्थान स्टेशन के समीप स्थित औघर बाबा के पास जाने पर मानसिक रूप से बीमा’र व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है।
इसके बाद परिजन उन्हें औघड़ बाबा के मठिया पर लाए। जटाधारी औघर बाबा ने उनका इ’लाज शुरू किया। बाबा का आशीर्वाद मिलने के बाद परिजन उन्हें फिर घर लेकर चले गए। औघर बाबा के मठिया पर महान गणितज्ञ के आने की खबर मिली तो देखने के लिए लोग उमड़ पड़े।
Leave a Reply