इन देशों के अलावा आस्ट्रेलिया, बहरीन, भूटान, चीन, मिस्र, हांग कांग, ईरान सहित कई देशों की कंपनियां मेले में भाग लेंगी।आयोजकों के अनुसार, प्रगति मैदान में निर्माण कार्य चलने के चलते पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले का आयोजन स्थल छोटा होगा। आयोजकों ने बताया कि विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत का स्थान 142वें स्थान से सुधरकर 63वें स्थान पर पहुंच गया है। ऐसे में मेले की मुख्य विषयवस्तु (थीम) कारोबार सुगमता रखी गई है।
#DELHI; ट्रेड फेयर में बिहार और झारखंड होंगे विशेष राज्य, आखिर क्या है इस बार की थीम, जानें…

Related tags :
Leave a Reply