कोचिंग में पढ़ाने के बहाने छात्राओं से अ’श्लील हर’कत करने वाले प्रोफेसर मंगलवार की रात पुलिस के ह’त्थे चढ़ गए। एक छात्रा की शि’कायत पर सदर पुलिस ने साहेबगंज के एक कॉलेज में कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर शीतल प्रसाद को गि’रफ्तार किया। इनके खिलाफ छेड़’खानी की धा’राओं में एफआईआर द’र्ज की गई है। बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आ’रोपित प्रोफेसर का शहर के रामदयालुनगर स्थित सिद्धार्थपुरम रोड नंबर दो में अपना मकान है और इसमें ही कोचिंग चलाते हैं। छात्रा ने बताया कि वह दो सहेलियों के साथ बीते छह माह से कॉमर्स की कोचिंग कर रही है। कोचिंग शुरू होने के कुछ दिन बाद से प्रोफेसर ने अ’श्लील ह’रकत करनी शुरू कर दी। वे इसे नजरअंदाज करती रहीं। मंगलवार को उसकी दोनों सहेली कोचिंग नहीं आई थी। वह अकेली थी। उस वक्त प्रोफेसर ने उसके साथ अ’श्लीलता की ह’द पार कर दी। इसके बाद किसी तरह वहां से निकली, लेकिन इससे पहले प्रोफेसर की ह’रकत का वीडियो बना लिया। घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। देर शाम वह एक सहेली व परिजनों के साथ प्रोफेसर के घर पहुंची। गेट नहीं खोलने पर परिजनों ने घर के बाहर हं’गामा किया। मेनगेट को खुलवाने की कोशिश की।
इसपर आसपास के लोग जु’ट गए। इसकी सू’चना सदर व काजी मोहम्मदपुर पुलिस को दी। इसके बाद सदर थानेदार मिथिलेश कुमार झा व काजी मोहम्मदपुर थानेदार मो. सुजाउद्दीन पहुंचे। काफी म’शक्कत के बाद प्रोफेसर ने घर खोला। पुलिस अ’धिकारियों ने मौके पर छात्रा के सामने पू’छताछ की। छात्रा ने प्रोफेसर के सामने ही अ’श्लील ह’रकत और बातों का साक्ष्य दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर को गिर’फ्तार कर लिया। सदर थानेदार ने बताया कि छात्रा के आवेदन पर प्रोफेसर शीतल प्रसाद के खि’लाफ एफआईआर की गई है। जां’च जारी है
साहेबगंज के इंटरमीडिएट कॉलेज में कार्यरत हूं। अकाउंट की कोचिंग देता हूं। एक लड़की कोचिंग फी लेकर भागी हुई है। इसके संबंध में जो लड़की आ”रोप लगा रही है, उससे सुबह में पूछताछ की है। छात्रा का आ’रोप गलत है। वह किसी के बह’कावे में आ गई है। -शीतल प्रसाद, प्रोफेसर
Leave a Reply