BOKAROBreaking NewsJHARKHAND

#BOKARO: जानिए मु’सीबत में जिम कारोबारी, यूथ में बढ़ी ना’राजगी…

जानिए मुसीबत में जिम कारोबारी, यूथ में बढ़ी नाराजगी॥


बोकारो : झारखण्ड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक फिर बढ़ाए गए इसके बावजूद धीरे-धीरे शहर के लगभग सभी बाजार खुलने लगे हैं, लेकिन अभी तक जिम करने वाले युवाओं को इंतजार ही करना पड़ रहा है। जिम संचालकों को भी लॉकडाउन के कारण संकट का सामना करना पड़ रहा है। चास के एक फिटनेस अड्डा नामक जिम के संचालक मुकेश कुमार ने बताया की प्रशासन गाइड लाइंस जारी करके जिम खोल सकता है। जिम में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में कोई मुश्किल नहीं आएगी। साथ ही सैनिटाइज भी समय समय पर होता रहेगा। अन्य कारोबारों को जहां खोला जा रहा है। वहीं, जिम के लिए अभी तक कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई हैं। ऐसे में रुटीन में जिम कर रहे लोगों को अपनी फिटनेस की चिंता भी सताने लगी है।वहीं, जिम संचालकों को बिना जिम खोले ही भारी बिजली का बिल भी देना पड़ रहा है। लॉकडाउन में सबसे पहले प्रशासन द्वारा शराब के ठेके खोले गए।

जिसमें लोगों की ऐसी भीड़ टू’टकर पड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ही उड़ा दी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण के खतरे का ही हवाला देते हुए अभी तक जिम नहीं खोले गए हैं। जिससे जिम संचालकों को भारी नु’कसान उठाना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा धीरे-धीरे सभी बाजारों और कारोबारों को खोला जा रहा है, साथ ही इनके लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं, लेकिन जिम के लिए अभी तक गाइडलाइंस नहीं जारी की गई हैं और न ही कोई तारीख निर्धारित की गई है। ऐसे में जिम संचालकों की जेब पर जोर का झटका लग रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.