BIHARBreaking NewsSTATE

घोघरडीहा रेलवे स्टेशन से आगे पूर्वी गुमटी नम्बर 73 का दृश्य..

घोघरडीहारेलवे स्टेशन से आगे पूर्वी गुमटी नम्बर 73 पर बेतरतीब ढंग से बनाए गए डायवर्सन के कारण घोघरडीहा -हटनी सड़क से आवागमन करने वाले आम राहगीरों को भारी परे’शानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस ओर किसी का ध्यान नहीं जाने से स्थानीय लोग आ’क्रोशित हैं। डायवर्सन की ज’र्जरता का आलम यह है कि एक सौ फीट की दूरी तय करना वाहन तो दूर पैदल राहगीरों के लिए भी दुरूह हो गया है। एक सप्ताह के अंदर कई लोग गि’रकर चो’टिल भी हो गए हैं। स्टेशन चौराहा से लेकर दुर्गास्थान मोड़ तक सड़क कीचड़मय हो गया है, जिससे वाहनों के फिसलने या फिर फंसने की संभावना बनी रहती है। उक्त डायवर्सन होते हुए घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सात पंचायत की एक मात्र सड़क है।

जिसके कारण हजारों की आबादी का आवागमन ठप सा हो गया है। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि कोसी भुतही के पेट मे बसने वाले पंचायतों को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क में उक्त डायवर्सन पर रेलवे से लेकर नगर पंचायत प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जाने से लोगों में आक्रोश चरम पर है,जो कभी भी वि’स्फोटक होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

संवाद सूत्र : रामशरणागत मिश्रजानीपुर से

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.