#BHAGALPUR; अयोध्या पर फैसले के बाद 20 नवंबर तक जुलूस, रैली और प्र’दर्शन पर लगी रोक, जानें…
November 9, 20190
अयोघ्या मा’मले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जिले में स्थिति सामान्य है। कहीं से किसी तरह की अप्रिय घ’टना की सूचना नहीं है। प्रशासन ने जिले में 20 नवम्बर तक सभी तरह के जुलूस, रैली और प्रद’र्शन पर रो’क लगा दी है।डीएम प्रणव कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिले में अमन और शांति है। स्कूलों को 11 नवम्बर को बंद करने का आदेश दिया गया है। विशेष परिस्थिति में जुलूस या रैली के लिए एसडीओ और डीएसपी से अनुमति लेनी होगी। संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तै’नाती की गयी है।
शहरी क्षेत्र में 24 जगहों पर वरीय पदाधिकारियों की अगले आदेश तक के लिए तै’नाती की गयी है।डीएम ने लोगों से अ’फवाह पर घ्यान नहीं देने और हर तरह की सूचना प्रशासन को देने की अपील की। कहा कि सभी थानों को शांति समिति की बैठक करने को कहा गया है । स्थिति पर वरीय पदाधिकारी नजर रख रहे हैं।
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि सभी थानों को रहने को कहा गया है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। गलत मैसेज भेजने वालों के विरु’द्ध क’ड़ी का’र्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सिटी एसपी, डीडीसी, सदर एसडीओ और सभी डीएसपी उपस्थित थे।
Leave a Reply