झारखंड के स्कूल इस साल नहीं लेंगे री एडमिशन फीस, शिक्षा मंत्री ॥
राँची : झारखंड के निजी स्कूल कोरोना संकट को देखते हुए इस साल री एडमिशन फीस नहीं ले सकेंगे. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आज ये आदेश राज्य के सभी निजी स्कूलों को जारी किया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और निजी स्कूल संचालको के बीच आज रांची में हुई बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया. बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने निजी स्कूल संचालको को फटकार भी लगाई. शिक्षा मंत्री ने कहा की कोरोना काल के दौरान मानवीय दृष्टिकोण से स्कूलों को फीस ना लेने की हिदायत दी गयी थी, मगर स्कूलों ने फीस लेना बंद नहीं किया. जिसे देखते हुए अब कड़े फैसले लेने पड़ रहे है.

*वर्तमान शैक्षणिक सत्र में री-एडमिशन फीस नहीं ले सकेंगे निजी स्कूल.
*अभिभावकों से दो महीने का स्कूल बस भाड़ा नहीं लिया जायेगा.
*बच्चो को स्कूल ड्रेस बदलने की जरुरत नहीं होगी.
*क्वार्टरली (3 महीने की) फीस एक साथ लेने के जगह अब महीने महीने फीस ली जाएगी, ताकि अभिभावकों पर एक साथ मोटी फीस का बोझ ना पड़े.
Leave a Reply