BIHARBreaking NewsSTATEVAISHALI

“ॐ नमः शिवाय” बिहार के इस गांव में शिवलिंग में आकर लिपट गया अजगर, लोग बोले- अब मिलेगी कोरोना से मुक्ति

PATNA : बिहार के एक गांव में भगवान के दर्शन को विशाल अजगर पहुंच गया। ये अजगर मंदिर के अंदर स्थित शिवलिंग में जाकर लिपट गया। इसके बाद तो जैसे गांव वाले इसे भगवान का चमत्कार मान बैठे। गांव वालों का कहना है कि ये शुभ संकेत हैं । अब हमारे गांव में सब ठीक रहेगा। कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी।

ये अजीबो-गरीब और अचंभित करने वाली तस्वीर वैशाली जिले के सराय के शीतल भकुरहर गांव से सामने आ रही है। जहां गांव में प्राचीन नर्वदेश्वर मंदिर में स्थापित शिवलिंग से आकर एक विशाल अजगर लिपट गया । इस बीच कई गांव वाले वहां पहुंच गये और वे अपनी आंखों से ये दृश्य देखकर आश्चर्यचकित रह गये। इस बीच कई युवकों ने मोबाइल से इस अद्भुत दृश्य को कैमरे में कै’द कर लिया।

अजगर को शिवलिंग से लिपटने के इस अद्भुत दृश्य को देखकर गांववाले आह्ललादित हैं। उनका मानना है ऐसा नजारा बिरले ही देखने को मिलता है। ये शुभ संकेत हैं। अब भगवान इस कोरोना सं’कट से गांववालों की मदद करेंगे, गांव में अब सब कुछ ठीक होगा। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पहले भी शिवलिंग से सांप लिपटने की अद्भुत घटना देखने को मिल चुकी है एक बार फिर देखे जाने के बाद अब कोरोना संकट से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी। गांव वाले मंदिर में शिवलिंग की पूजा-अर्चना में जुट गये हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.