BIHARBreaking NewsSTATE

लाॅकडाउन में कृषि कार्य को मुक्त रखने से 3.15 लाख मे.टन ज्यादा धान की अधिप्राप्ति- उपमुख्यमंत्री

पटना 30.04.2020

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कृषि कार्यों को लाॅकडाउन से मुक्त रखने के कारण धान अधिप्राप्ति की विस्तारित एक माह की अवधि (01-30 अप्रैल) में 3.15 लाख मे.टन ज्यादा धान की खरीद हुई है। 31 मार्च तक जहां 16.91 लाख मे. टन, वहीं 30 अप्रैल तक 20.06 लाख मे.टन धान की खरीद हुई जो पिछले साल की 14.16 लाख मे. टन से 5.88 लाख मे.टन अधिक है। अब तक 3,621 चयनित समितियों के जरिए 1400 मे.टन गेहूं की खरीद की गई है जो 15 जुलाई, 2020 तक जारी रहेगी।

श्री मोदी ने बताया कि खरीफ मौसम 2019-20 में दो-दो बार बाढ़ आने और कतिपय क्षेत्रों में अल्प व विलंब से वर्षा होने के बावजूद राज्य में धान की अच्छी पैदावार हुई जिससे 20 लाख मे. टन से अधिक धान की अधिप्राप्ति संभव हो सकी है।

इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 1815 रु. के अतिरिक्त किसानों को गनी बैग मद में भी 25 रु. का भुगतान किया गया है। अब तक किसानों को 3,408.87 करोड़ का भुगतान किया गया है। धान की सर्वाधिक खरीद कैमूर से 2.18 लाख मे.टन, रोहतास से 2.08 लाख मे. टन और औरंगाबाद से 1.31 लाख मे. टन की गई है।

चयनित साढ़े तीन हज़ार से अधिक समितियों के जरिए 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। किसानों से अपील की है कि वे बिचैलियों से बेचने के बजाए अपना गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रु. प्रति क्विंटल की दर से पैक्स को दें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.