BIHARBreaking NewsHealth & WellnessPATNASTATE

राजधानी पटना से अच्छी खबर: NMCH में भर्ती आठ मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, एक ही परिवार के थे 6 लोग…

राजधानी पटना का सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल पटनासिटी का NMCH हमेशा से सुर्खियो में रहा है कभी खराब हालात के कारण तो कभी डॉक्टरों की शिकायत के कारण लेकिन आज कोरोना मरीज़ो को ठीक करने वाला ये अस्पताल बन कर उभरा है। जहां कोरोना से पीड़ित अभी तक 22 मरीज़ो को ठीक कर के अस्पताल से घर भेजा जा चुका है वही 6 मरीज़ो का इलाज़ आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। वही NMCH अस्पताल के नोडल कोरोना पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आज कोरोना से पीड़ित 8 मरीज़ो को ठीक कर के अस्पताल से छूट्टी दे दिया गया है जिसमे सिवान के 6 मरीज और गोपालगंज व गया के एक एक मरीज़ शामिल है।

वही डॉक्टरों का कहना है कि शुरुआत में हमलोगों को कोरोना को लेकर जो चुनौती कठिन लग रहा था वो आज बहुत आसान लग रहा है जिसका नतीजा है कि NMCH से कोरोना से पी’ड़ित मरीज लगातार ठीक होकर घर जा रहे है। वही दुबई से लौटे गोपालगंज निवासी रोहित कुमार ने कोरोना पर जिंदगी की जंग जितने के बाद क़ाफी उत्साहित लहजे में कहा कि कोरोना से घ’बराने की जरूरत नही है संयम और डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए इसे हराया जा सकता है। हालांकि की डॉक्टरों द्वारा NMCH से छोड़े गए आठों मरीज़ो को अभी 14 दिनों तक होम क्वारेटाइन में रहने का निर्देश भी दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.