पिता की मौत पर बेटी मुखाग्नि दे…ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। बेतिया में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां पिता के शव को उन्हीं की बेटी ने कंधा दिया। साथ ही मुखाग्नि भी दी। यहां तक सारे श्राद्ध के काम भी भी वही कर रही है।
कुछ दिन पहले मृतक व्यक्ति के बेटे ने अपने पिता की इसलिए ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने बेटी की शादी में ज्यादा खर्च कर दिया था। बेटी ने आरोप लगाया है कि उसने सभी को मारने की धमकी दी है।
15 साल की चंदा ने कहा कि पापा ने 15 मई को बड़ी बहन की शादी की थी। उसके लिए जमीन बेची थी। भाई इसी बात से नाराज था। बार-बार पिता पर जमीन बेचने और उनको हिस्सा देने का दबाव बना रहा था। इसलिए ईंट-पत्थर से कूचकर पिता को मार दिया। अब बार-बार हमें भी धमकी दे रहा है कि जैसे पिता को मारा, वैसे तुमलोगों को भी मार देंगे।

Leave a Reply