बेगूसराय में ताड़ी पीने के दौरान हुए विवाद में चाकू के वार से जख्मी अंकित कुमार ( 20 ) का सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गई। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया ऊपर टोला में बुधवार की शाम ताड़ी खाने में ताड़ी पीने के दौरान घटी थी। दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में एक पक्ष के लोगों ने अंकित कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने चाकू मारने के आरोपी बमबम तांती की पकड़कर पिटाई कर दी थी साथ ही उसके एक साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद घायल अंकित को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक के साथी ने बताया कि तारीखाने में सभी लोग ताड़ी पी रहे थे। इसी दौरान सादिकपुर दियारा निवासी बमबम तांति भी पहुंचा हुआ था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। जिसके बाद बमबम ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित के पेट में चाकू मारकर उसे जख्मी कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
Leave a Reply