Breaking News

गोपालगंज में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौ’त:ट्रक की चपेट में आए दोनों, 6 माह की गर्भवती थी पत्नी

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास अनियंत्रित ट्रक के धक्के से मोटर साइकिल सवार पति पत्नी की मौत हो गई जबकि एक 12 वर्षीय बच्ची बुरी तरह जख्मी हों गई। जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जबकि मृतक पति के शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया गया, जबकि पत्नी के शव का पोस्टमार्टम गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया गया है। दोनों पति-पत्नी की पहचान छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी शशि कुमार ठाकुर और नेहा कुमारी के रूप में की गई।

मृतक शशि कुमार | फाइल फोटो

मृतक शशि कुमार | फाइल फोटो

बाजार से सामान लेकर वापस लौट रहे थे तीनों

बताया जाता है कि छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी शशि कुमार ठाकुर अपनी पत्नी नेहा और भतीजी सिमरन के साथ सामान खरीदने के लिए साहेबगंज गए थे। वापस लौटने के दौरान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी समेत तीन लोग जख्मी हो गए।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज ने दौरान ही युवक शशि की मौत हो गई। उसकी पत्नी नेहा की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।

बताया जाता है कि शशि की शादी एक साल पूर्व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली गांव निवासी नेहा कुमारी के साथ हुई थी। नेहा 6 माह की गर्भवती बताई जा रही है। फिलहाल दोनों पति-पत्नी की एकसाथ हुई मौत से परिजन में कोहराम मच गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.