Breaking News

कुख्यात गोलू सिंह गैंग का सदस्य गिरफ्तार:STF के इनपुट पर मटिहानी थाना की पुलिस ने वांटेड कमल को पकड़ा

बिहार STF के इनपुट पर बेगूसराय की पुलिस ने दियारा इलाके में कार्रवाई करते हुए एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी का नाम कमल कुमार है। इसके पास से हथियार और गोली भी बरामद की गई है। पूरी कार्रवाई को बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना के तहत रामदीरी महाजी दियारा इलाके में अंजाम दिया गया है।

कमल मूल रूप से खगड़िया के मुफस्सिल थाना के नया टोला का रहने वाला है। मगर, ये अपराधी बेगूसराय के दियारा इलाके में एक्टिव रहता है। हथियार के बल पर लोगों को डराना-धमकाना और उनसे रंगदारी मांगना, इस अपराधी का मुख्य पेशा है। ये बेगूसराय के जेल में बंद कुख्यात अपराधी गोलू सिंह गैंग का एक्टिव मेंबर है।

पहले भी जा चुका है जेल

दरअसल, लंबे वक्त से पुलिस इस अपराधी को तलाश रही थी। 12 मई को दियारा इलाके में इसके मूवमेंट की जानकारी STF को मिली। तब STF की तरफ से मटिहानी थाना को इनपुट दी गई। फिर उस आधार पर दियारा इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी हुई और वांटेड कमल को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक दो नाली बंदूक, एक 7.65mm की देशी पिस्टल, 12 बोर की 22 गोली, 7.65mm की दो गोली और एक बिंडोलिया बरामद की गई। STF की तरफ से पूरी कार्रवाई की जानकारी रविवार को दी गई है। कमल के खिलाफ मटिहानी थाना में पहले से रंगदारी मांगने और आर्म्स एक्ट के तहत पहले से कई केस दर्ज हैं। वहां से गिरफ्तार कर पहले भी जेल भेजा चुका है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.