Breaking News

अफेयर..ब्रेकअप..पैचअप, फिर सुसाइड:पूर्णिया में शादी से इनकार पर फंदे से लटकी प्रेमिका

पूर्णिया में एक युवती ने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर आत्महत्या कर ली। दो साल से दोनों का अफेयर चल रहा था। पहले भी एक बार युवक ने शादी से इनकार किया था। तब लड़की ने ब्रेकअप कर लिया, लेकिन कभी साथ न छोड़ने का फर्जी बॉन्ड पेपर बनवा कर युवक ने प्रेमिका को मना लिया।

इसी बीच प्रेमी की शादी जून महीने में किसी और लड़की से तय हो गई। इसका पता चलने पर प्रेमिका ने सुसाइड कर लिया। युवती की लाश उसके कमरे में फंदे से लटकी मिली। मामला के नगर थाना क्षेत्र के बिठनोली पूरब पंचायत के वार्ड-6 का है। मृतका की पहचान मो. मेराज की बेटी शाहीबा परवीन (23) के रूप में हुई। वहीं आरोपी पड़ोस के गांव का रहने वाला सादिक (25) है। पढ़िए प्यार की अनसुलझी कहानी…

मृत प्रेमिका और प्रेमी सादिक की फाइल फोटो।

मृत प्रेमिका और प्रेमी सादिक की फाइल फोटो।

मुलाकात..प्यार..ब्रेकअप..पैचअप, फिर आत्महत्या

मृतिका की बहन ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। इसके बाद दोनों मिलने-जुलने लगे थे। मृतिका के पिता मो. मेराज ने बताया कि शाहीबा पड़ोस के गांव के लड़के सादिक से प्यार करती थी। इसकी जानकारी मिली तो उनलोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन बाद में घर के लोग शादी के लिए मान गए। दोनों को जल्द शादी करने की सलाह दी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.