Breaking News

महिला ने ही की थी जुड़वां बच्चों की ह’त्या‎:पति को फंसाने के लिए लगाया था पटक कर ह’त्या करने का आरोप

गया‎ मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध‎ कॉलोनी रोड नंबर-5 में बुधवार की‎ रात्रि जुड़वां दुधमुंहे बच्चों की हत्या‎ का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया‎ है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने ‎बताया कि इस कांड में मरने वाले‎ जुड़वां चार माह के बच्चों की‎ मां रानी शर्मा ही आरोपी निकली, जिसने गला घोंटकर दोनों बच्चों की हत्या की‎ थी।

बाद में अपने पति को फंसाने‎ के लिए उस पर हत्या का आरोप‎ लगाया था।‎ क्या है मामला?‎ मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध‎ कॉलोनी रोड नंबर-5 में बुधवार की‎ रात चार महीने के जुड़वां दुधमुंहे‎ बच्चों की हत्या कर दी गई थी। इस‎ मामले में मरने वाले बच्चों की मां‎ रानी शर्मा ने मगध मेडिकल थाना में‎ अपने पति पर बच्चों को पटक-पटक कर हत्या कर दिए जाने का आरोप‎ लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।‎ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी पति को भी‎ गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि‎ पुलिसिया जांच में मामला उल्टा‎ निकला।‎

आरोपी मां।

आरोपी मां।

पूछताछ में हुआ खुलासा‎

मामले के उद्भेदन के लिए‎ एसएसपी श्री भारती के निर्देश पर‎ विधि-व्यवस्था डीएसपी के नेतृत्व में‎ एसआईटी का गठन किया गया था।‎ एसआईटी द्वारा जब बच्चों की मां‎ रानी शर्मा से गहराई से पूछताछ की‎ गई। तो उसने अपना अपराध‎ स्वीकार कर लिया। महिला ने बताया‎ कि उसने अपने दो मासूम बच्चों की‎ हत्या खुद गला दबाकर की थी।‎ घटना को अंजाम देने के बाद वह‎ भी आत्महत्या करने जा रही थी।‎ लेकिन, पड़ोसियों के आ जाने के‎ कारण वह आत्महत्या नहीं कर‎ सकी। उसने बताया कि घर में‎ पति की वजह से पारिवारिक कलह से वह परेशान हो‎ चुकी थी। इसलिए अपने पति को‎ जेल भिजवाना चाहती‎ थी। महिला के स्वीकारोक्ति बयान‎ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर‎ लिया है।‎

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.