भोजपुर में शुक्रवार देर शाम बेलगाम ट्रक ने सड़क पार कर रहे किराना दुकानदार को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना जिले के आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चौक के समीप घटी।

दुकानदार के मौत के बाद पत्नी का रो–रोकर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी स्व.सुराजी राय के 57 वर्षीय पुत्र राम पूजन राय है। वह पेशे से किराना दुकानदार थे एवं सकड्डी चौक पर ही अपना किराना दुकान चलाते थे।
इधर,मृतक के भतीजे राज किशोर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वह अपना किराना दुकान बंद कर सड़क पार कर घर जा रहे थे। उसी दौरान बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन
उस समय मैं अपने सरिया व गिट्टी के दुकान पर बैठा था। तभी वहां का स्थानीय लोगों ने कहा कि आपके चाचा को ट्रक ने रौंद दिया है। जिसके बाद परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले आए। जहां चिकित्सक ने देखो ने मृत घोषित कर दिया। जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
Leave a Reply