कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव में शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण घर में आग लग गई। आग बुझाने के लिए दंपती दाैड़े ताे देखते ही देखते घर में रखे तीन सिलेंडर जाेरदार आवाज के साथ फट गए। इसकी चपेट में आकर दंपती व उनकी पताेहू जिंदा जल गए और माैके पर ही तीनाें की माैत हाे गई। मृतकों में 70 वर्षीय मो. हाफिज मियां उर्फ फिजा मियां, उनकी 68 वर्षीया पत्नी अलीना खातून व पताेहू मुमनैशा खातून शामिल हैं। इस दाैरान दर्जन भर से अधिक घर आग की चपेट में आकर धू-धू कर जलने लगे। सूचना के बाद कथैया, बरूराज पुलिस व अग्निशमन दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से दमकल टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
मुजफ्फरपुर में हादसा:खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग 3 सिलेंडर ब्ला’स्ट; सास, ससुर व पतोहू की मौ”त

Leave a Reply