Breaking News

पटना में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा आज से, कल दिव्य दरबार; विस्फोट की आशंका पर पुलिस अलर्ट

पटना में बागेश्वर धाम के आचार्य बाबा धीरेंद्र शास्त्री का हनुमत कथा कार्यक्रम और दरबार पटना के नौबतपुर थाना अंतर्गत तरेत मठ में शनिवार से आगामी बुधवार (17 मई) तक है। रविवार 15 मई को बाबा दिव्य दरबार लगाएंगे। रविवार को ही सांसाद मनोज तिवारी भजन की प्रस्तुति देंगे।

इधर, बाबा के कार्यक्रम में आतंकी या उग्रवादी हमले की आशंका को लेकर पटना जिला प्रशासन ने जारी किया है। प्रशासन ने पहले की घटनाओं को देखते हुए यह आशंका जताई है।

देश के अनेक भागों से आ रहे श्रद्धालु

तरेत मठ के ठीक सामने 30 एकड़ में बनाए गए कार्यक्रम स्थल का नाम ‘श्री राघवेंद्र नगर’ रखा गया है। तीन लाख वर्ग फीट में जर्मन पंडाल लगाया गया है तो पांच हजार वर्ग फीट का विशाल मुख्य मंच बना है। इसी मंच से बाबा हनुमंत कथा सुनाएंगे। बाबा से कथा सुनने और उनके दर्शन करने बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश सहित देश के अनेक भागों से श्रद्धालु पहुंचे हैं।

आने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम

आयोजन समिति के मुख्यालय प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। उन्हें परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं। वहां 15 लाख वर्ग फीट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चिकित्सा से लेकर भंडारे तक की सुविधा है।

महिलाओं के ठहरने के लिए भी अलग से व्यवस्था है। पटना जंक्शन, दानापुर, बस स्टैंड आदि प्रमुख स्थलों पर सहायता काउंटर की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह पर निशुल्क बसों की व्यवस्था कर रूट चार्ट भी जारी किया जा रहा है।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी आमंत्रण

आयोजन में कई अति विशिष्ट लोग शामिल होंगे। 14 मई को सांसद मनोज तिवारी भजन गाने आ रहे हैं। कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित बिहार के सभी राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है।

किस दिन कौन सा कार्यक्रम, जानिए

  • शनिवार 13 मई को सुबह आठ बजे पटना एयरपोर्ट पर आगमन।
  • पटना के होटल पनाश में ठहरने के लिए व्यवस्था।
  • अपराह्न तीन बजे नौबतपुर के तरेत पाली मठ पहुंचेंगे। वहां शाम चार बजे से हनुमत कथा शुरू करेंगे।
  • 15 मई को बाबा दिव्य दरबार लगाएंगे। इसमें वे पर्चियां पढ़ेंगे।
  • 17 मई को बाबा भभूत वितरण करेंगे।

आयोजन में हमले की आशंका

पटना के जिलाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि विशेष शाखा के एसपी से प्राप्त सूचना के अनुसार बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के नौबतपुर थाना अंतर्गत तरेत गांव में आयोजित हनुमत कथा और दरबार के कार्यक्रम को लेकर दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने दंडाधिकारी एवं पुलिस की प्रतिनियुक्ति हेतु पूर्वानुमान प्रतिवेदन समर्पित किया है।

पत्र के अनुसार गांधी मैदान में 27 अक्टूाबर 2013 को आयोजित हुंकार रैली के अवसर पर सीरियल बम विस्फोट की घटना हुई थी। इसके बाद उग्रवादी या आतंकी संगठनों द्वारा जान-माल की क्षति पहुंचाने के लिए आइईडी आदि के इस्तेमाल की आशंका की सूचना दी जाती रही है।

पटना में बाद में भी बम विस्फोट हुए और बरामद किए गए हैं। ऐसे में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अवसर पर ऐसी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा कड़ी

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिविशिष्ट लोगों और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने रोस्टरवार दिन-रात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.