बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर एक बार फिर हमला बोलते हुए उनके बड़े भाई पर भी कई सवाल दागे हैं। जाप सुप्रीमो ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सबसे पहले अपने भाई के नाम का पर्चा बना दें, जो हथियार रखता है और दलितों पर अत्याचार करता है।
कहा कि वो लोगों को बताएं न कि उनका भाई क्या-क्या करता है। ये वही लोग हैं जिनका सगा भाई डकैती करता है, रिवाल्वर रखता है और लोगों को धमकाता है। कितने केस दर्ज हैं, जेल भी गया है। ये पहले अपने सगे भाई का पर्चा बना कर दें।
अंधविश्वास के खिलाफ हूं और संत के पक्ष में हूं- पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो बोले कि धीरेंद्र शास्त्री दलित और शुद्र को कहते हैं कि ये अछूत है, इसे दूर रखो। ऐसे लोगों का पूरा मार्केट बीजेपी करती है। इनको अपने बारे में कुछ ज्ञान नहीं है। ये संविधान विरोधी हैं, गुंडे हैं। ऐसे लोगों को पेश कर जेल में बंद कर देना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि मैं बहुत क्लियर हूं। अंधविश्वास के खिलाफ हूं और संत के पक्ष में हूं। पप्पू यादव ने कहा कि बागेश्वर शास्त्री का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें एक व्यक्ति को शूद्र कहकर वह दूर हटा रहा है। लोग उनको परोस रहे हैं और वो दलित को कह रहे कि दूर रहो पैर मत छुओ।

‘कीचड़ पर पत्थर फेंकना नहीं चाहिए’
आगे उन्होंने कहा कि ऐसे कीचड़ पर पत्थर फेंकना नहीं चाहिए। तेज प्रताप का बिना नाम लिए कहा कि लालू यादव से आग्रह करना चाहूंगा कि परिवार में ऐसे लोगों पर कुछ भी बोलने से रोकना चाहिए। इन पर पत्थर फेंकेंगे तो खुद पर ही कीचड़ पड़ेगा।
धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर चमत्कार होता तो देश में करोड़ों से लगभग 45 लाख लोग मर गए, उनको चमत्कार से बचा लिया जाता तो समझते कि चमत्कार है। अगर देश से गरीबी को चमत्कार से मिटा दिया जाता तो समझते की चमत्कार है। उन्होंने शास्त्री को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर शास्त्री चमत्कार करना जानते हैं तो पाकिस्तान और चाइना को खत्म कर दें और सेना को वापस बॉर्डर से बुला लें।
Leave a Reply