Breaking News

भागलपुर के महिला थाना में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा:कहलगांव थाना पहुंचकर कहा- पापा मेरी शादी मत कराओ

भागलपुर के कहलगांव की रहने वाली एक युवती गुरुवार देर शाम महिला थाना पहुंच गई। उसने महिला थाना प्रभारी से मिलकर बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती है। वह अपनी आगे की पढ़ाई कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है। लेकिन उसके माता-पिता शादी करवाना चाहते हैं। 15 मई को उसकी शादी करा दी जाएगी। उसे किसी तरह से बचा ले। महिला थाना प्रभारी नीता कुमारी ने युवती के पिता का नंबर लिया और कॉल कर उन्हें भागलपुर बुलाया।

भागलपुर स्थित महिला थाना पहुंचते ही वहां लड़की और उसके परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया। पूजा अपने पिता से हाथ जोड़कर गुहार लगाती रही। पापा मेरी शादी मत कराओ, मैं पढ़ाई कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हूं। इधर पूजा के पिता ने उसकी एक न सुनी और शादी कराने की जिद पर अड़े रहे। आखिर में महिला थाना प्रभारी को सख्त रुप अपनाना पड़ा। लड़की और उसके पिता से पीआर बॉन्ड भरवाकर युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया।

मामला कहलगांव क्षेत्र का है। युवती ने बताया कि वह कहलगांव के एकचारी की रहने वाली है। उसके पिता दिलीप कुमार एक पारा शिक्षक है। विगत वर्ष उसने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा निकाल ली थी और उसके पिता उसका दाखिला कराने के लिए पैसे भी जोड़ चुके थे। लेकिन अचानक उसके माता-पिता का फैसला बदल गया और शादी के लिए लड़का ढूंढना शुरू कर दिया। देखते ही देखते शादी तय हो गई और 15 मई को शादी की तिथि भी निर्धारित हो गई। उसने काफी सोच समझकर महिला थाना आने का फैसला लिया और पुलिस से उसकी शादी को रुकवाने की गुहार लगाई।

महिला थाना पहुंची युवती पूजा के पिता ने बताया कि शादी तय हो चुकी है। उनकी बेटी का लग्न भी हो चुका है। शादी के कार्ड भी बट गए हैं। घर पर शादी की तैयारी को लेकर मेहमान भी पहुंच चुके हैं। ऐसी में शादी रुकवाने का मतलब है पूरे परिवार की बेज्जती। इसके बाद कौन उनकी बेटी से शादी करेगा। वहीं महिला थाना प्रभारी नीता कुमारी ने बताया कि युवती और उसके पिता को काफी समझा बुझाकर बेटी के मुताबिक फैसला लेने को कहा गया है। काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद महिला थाना प्रभारी ने लड़की पूजा कुमारी को उसके परिजनों के साथ वापस उसके घर भेज दिया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.