Breaking News

लालू प्रसाद पहुंचे हाई कोर्ट मजार:दिल्ली से लौटने के बाद पहली बार पटना की सड़कों पर निकले, चादरपोशी कर मांगी दुआ

दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद शुक्रवार को पहली बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद घर से बाहर निकले। लालू ने हाई कोर्ट के पास स्थित मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की। प्रदेश में अमन, चैन और शांति की दुआ मांगी। उनके साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

हाल ही में लालू प्रसाद सिंगापुर से रूटीन चेकअप कराने के बाद दिल्ली लौटे थे। वहां से वे पिछले दिनों ही पटना पहुंचे हैं। कई दिनों से पटना में रहने के बावजूद भी लालू प्रसाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इतना जरूर कहा जाता है कि सुबह लालू प्रसाद 10 सर्कुलर आवास के बाहर टहलने जरूर निकलते हैं। लेकिन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहते हैं।

चादरपोशी के बाद दुआ मांगते लालू प्रसाद।

चादरपोशी के बाद दुआ मांगते लालू प्रसाद।

28 अप्रैल को पहुंचे थे दिल्ली

28 अप्रैल को करीब चार महीने बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की वापसी दिल्ली से पटना हुई। लालू प्रसाद अपने बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पर लालू के चाहने वालों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था।

लालू के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की थी। पटना आने के बाद पहली बार शुक्रवार को लालू-राबड़ी आवास से बाहर निकले। हाई कोर्ट मजार पहुंच कर प्रदेश में अमन चैन और शांति की दुआ मांगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.