Breaking News

सैंडआर्ट बनाकर धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत:छपरा के युवक ने सफेद बालू से उकेरी तस्वीर

बिहार में धीरेंद्र शास्त्री का आगमन चर्चा का विषय बना हुआ है। 13 मई से पटना के नौबतपुर में आयोजित होने वाले हनुमान कथा और दिव्य दरवार को लेकर बिहार वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के लिए लोग उत्साहित हैं। इसी क्रम में छपरा के एक युवक ने धीरेंद्र शास्त्री का सैंड आर्ट बनाकर बिहार में स्वागत किया है।

सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार सरयु नदी के तट पर सफेद बालू से बाबा की तस्वीर उकेरी है। बालू की इस कलाकृति को ख़ास सराहना मिल रही है। बिहार के लोग इस कलाकृति को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत कर रहे हैं।

अशोक कुमार द्वारा बनाई गई बालू की तस्वीर को धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम सरकार के फेसबुक प्रोफाइल से शेयर किया गया है। ब्लू टिक वाले प्रोफाइल से पोस्ट किए जाने के बाद तस्वीर को लेकर स्थानीय स्तर पर खूब चर्चा है। लोग सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार और उसके बनाए गए फोटो की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। अशोक कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 4 घंटे की मेहनत के बाद सैंड आर्ट बनाया हैं।

आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि बिहार लोकतंत्र और तपोस्थली की भूमि है। यहां हमेशा से संत महात्माओं का स्वागत होता रहा है। धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में पहली बार आगमन हो रहा है, जिसको लेकर स्वागत के रूप में यह तस्वीर बनाई गई है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने मेरे सैंड आर्ट को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से पोस्ट करके इसके महत्व और ज्यादा बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.