Breaking News

चमकी बुखार को लेकर कोर कमिटी की बैठक:महादलित टोलों और स्लम बस्तियों में वीडियो वैन से होगा प्रचार-प्रसार

चमकी बुखार पर लगातार चोट किया जा रहा है। जिला प्रशासन विभिन्न माध्यमों से चमकी पर प्रभावी नियंत्रण बनाए हुए है। इसको लेकर एईएस कोर कमिटी की बैठक की गई। जिसमें बिंदुवार समीक्षा किया गया। अभी तक जिले में 12 मामले प्रतिवेदित हुए है। सभी सुरक्षित और निरोग है। पदाधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है।

AES की बैठक करते अधिकारी

AES की बैठक करते अधिकारी

ब्लाॅक लेबल टास्क फोर्स की होगी बैठक

प्रभारी जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने पोषण क्षेत्र में सभी बच्चों का प्रत्येक दिन स्वास्थ्य का जायजा लेगी। संधारित पंजी पर हस्ताक्षर करेगी। पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर पंजी पर प्रतिहास्तक्षर करेंगे।

प्रभारी जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने विगत 4 वर्षों में प्रभावित 572 बच्चों के लिए 580 kg गुड रेड क्रॉस के सौजन्य से सभी सीडीपीओ के बीच वितरित किया। प्रति बच्चा 1 kg गुड दिया गया हैं। प्रत्येक मंगलवार को ब्लाॅक लेबल टास्क फोर्स की बैठक अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया। उन्होनें कहा कि धरातल स्तर पर प्रत्येक घर तक जाकर कार्य करे।

एएनएम लगातार आशा और आंगनवाड़ी सेविका की मीटिंग और माॅनेटरिंग करते रहेंगें। उन्होनें जीविका को भी समानांतर रूप से 0 से 10 वर्ष के बच्चों का सर्वे कर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

पीड़ित बच्चों के भौतिक सत्यापन हेतु केयर इंडिया, यूनिसेफ और डब्लूएचओ द्वारा फीड बैक प्राप्त किया जा रहा है। जिसमें आईसीडीएस को और अधिक क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। महादलित टोलों एवं स्लम बस्तियों में विडियों वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। बैठक में डीपीआरओ सिविल सर्जन, नोडल AES एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.