Breaking News

बीजेपी के डर से बिहार नहीं आ रहे निवेशक, उद्योग मंत्री समीर महासेठ का बड़ा बयान

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और बिहार में उद्योग नहीं लगने का जिम्मेदार विपक्षी दल बीजेपी को ठहराया है. उद्योग मंत्री ने कहा कि अगर बीजेपी के लोगों को पता चल गया कि बिहार में निवेशक आ रहे हैं तो वो माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे. इसलिए बिहार में उद्योग लगाने वालों के बारे में खुलकर कुछ नहीं बताते हैं. उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी के डर से बिहार में निवेशक नहीं आ रहे हैं.

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा है कि सरकार को बीजेपी से डर लगता है, इसलिए बिहार में उद्योग लगाने वालों के बारे में खुलकर कुछ नहीं बताते हैं क्योंकि अगर बीजेपी को इस बात की जानकारी हो गई कि बिहार में निवेशक आ रहे हैं तो वह माहौल खराब करने की कोशिश करेगी. समीर महासेठ ने कहा है कि उद्योगपति चाहते हैं कि वे सशक्त होकर बिहार में वापस लौटें लेकिन बीजेपी के लोगों ने बिहार का वातावरण खराब कर दिया है.

बिहार में आने वाले निवेशकों के सवाल पर समीर महासेठ ने कहा कि धीरे धीरे सभी चीजों की जानकारी मिलेगी क्योंकि अगर बीजेपी के लोगों को पता चल गया कि बिहार में निवेशक आ रहे हैं तो वो माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे. मंत्री ने कहा कि सरकार को बीजेपी के लोगों से ही डर है. बीजेपी के लोगों को चाहिए कि कम से कम वे अपने घर के बारे में स्वच्छ वातावरण रखें.

वहीं बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को किसी जाति और धर्म के बारे में बोलने की क्या जरुरत है. धर्म का अच्छे ढंग से प्रचार करें, उन्हें कौन रोकता है लेकिन वे किसी जाति विशेष को टारगेट करके बोलते हैं, उससे उस जाति के लोगों के मन में तकलीफ होगा. किसी भी जाति को इस तरह से बदनाम नहीं करें. दरअसल बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे को लेकर सियासत गर्म है. खासकर आरजेडी की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.