Breaking NewsBUSINESS

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के सामने सभी नए MLC ने ली शपथ

बिहार विधान परिषद में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जहां नव निर्वाचित 4 विधान पार्षदों ने बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. विधान परिषद सभागार में सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ,संसदीय कार्य सह वित्त मंत्री विजय चौधरी समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे. शपथ के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सभी विधान पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

आज जिन विधान पार्षदों ने शपथ ली है..वे शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत कर आये हैं. उनमें बीजेपी के अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक से फिर से निर्वाचित हुए हैं. वहीं जीवन कुमार गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं, जबकि जेडीयू के प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव सारण स्नातक से निर्वाचित हुए हैं तो वहीं संजीव कुमार सिंह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. बीजेपी के जीवन कुमार को छोड़कर तीनों अवधेश नारायण सिंह प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव और संजीव कुमार सिंह वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं. 11 मई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है लेकिन फिर से निर्वाचित हुए हैं.

बता दें कि पिछले दिनों एमएलसी की 5 सीटों पर चुनाव हुआ था. वहीं केदार पांडेय के असामयिक निधन के कारण सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी उपचुनाव करवाया गया था. वहां से प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार आफाक अहमद को जीत मिली थी. अफाक अहमद ने पहले ही शपथ ले ली है. बाकी जिनका कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है, उन सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों का आज शपथ ग्रहण हुआ. जिसमें जीवन कुमार, अवधेश नारायण सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव और संजीव कुमार सिंह का नाम शामिल है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.