मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल के छात्रों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया हैं। 7 सूत्री मांगों को लेकर आज (बुधवार) से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया है।
पारा मेडिकल काउंसलिंग का गठन करने की मांग
छात्रों का मांग है कि पारा मेडिकल काउंसलिंग का गठन यथाशीघ्र किया जाए। सभी ट्रेड से दो-दो सदस्यों को जोड़ा जाए। बिहार पारा मेडिकल का सत्र नियमित किया जाए। लंबित परीक्षा लिया जाए। साथ साथ लंबित परीक्षाफल प्रकाशित किया जाए। सभी जिला में संचालित पारा मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को पढ़ने के लिए यथाशीघ्र ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर लेक्चर की नियुक्ति व्यवस्था किया जाए। छात्रों को स्टाइपेंड दिया जाए । छात्रावास की व्यवस्था किया जाए। बिहार में शुरू किए गए नए पारा मेडिकल जैसे एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, हॉस्पिटल डोमीसिलिअर केयर, असिस्टेंट ऑर्थोटिक्स एवम् ऑर्थोटिक्स एंड प्रॉस्टेट प्लास्टर टेक्निशियन आदि का नियमावली बनाया जाए। जिसमें छात्रों का भविष्य पता चल सके। सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएशन यूजी एंड मास्टर डिग्री पीजी की पढ़ाई शुरू की जाए।
आवेदन देकर लगा चुके हैं गुहार
सभी जिले में चल रहे पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था राज्य सरकार यथाशीघ्र करें।पारा मेडिकल छात्रों ने बताया कि सभी मांगों को पूरा करने के लिए पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग निदेशक प्रमुख एवं अन्य वरीय अधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं। हालांकि वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सभी मांगों पर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर मेडिकल छात्रों के द्वारा एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जबतक मांगे पूरी नहीं होगी, तबतक हमलोग कार्य बहिष्कार करेंगे।
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बताया कि छात्रों का कुछ माँग है, जो वो लोग अपर मुख्य सचिव के मुलाकात कर उनको दिए थे। उन्होंने आस्वाशन दिया था कि इसको जल्द पूरा कर दिया जाएगा। इतना जल्दी इसको पूरा करने में विभाग को भी दिक्कत है। आज छात्र मुझसे इस संबंध में मिलने आए थे। मैंने उनको बोला है कि आप लिखित रूप में दीजिये। मैं सरकार को भेज दूंगा। सरकार ही इसपर कार्यवाई करेगी।
Leave a Reply