AccidentBIHARBreaking NewsSAHARSASTATE

#SAHARSA; कोसी नदी में प’लटी यात्रियों से भरी ओवरलोड नौका, 7 ला’पता, दो के श’व ब’रामद…

बिहार में सहरसा में बुधवार को बड़ी नौका दुर्घट”ना हुई है। वहां कोसी नदी में एक आेवरलोड नाव प’लट गई, जिसमें सात लोगों के डू’बने की आशंका है। अभी तक दो लोगों के श’व ब’रामद किए जा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार सहरसा में कोसी तटबंध के धोबीयाही घा’ट पर यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। सहरसा के झरबा से नवहट्टा की ओर जा रही इस नाव में स्‍कूली बच्‍चे भी सवार थे। बताया जाता है कि नाव मेंकरीब दो दर्जन लोग सवार थे। कोसी नदी के बीच में जाने के बाद नाव हवा के थ’पेड़े को नहीं झेल सकी और प’लट गई। देखते-देखते इसमें सवार लोग नदी में डू’बने लगे. दुर्घ’टना के बाद अ’फरा-त’फरी म’च गई। तटवर्ती इ’लाकों में मौजूद ग्रामीणों ने अनेक डू’बते लोगों को ब’चाया।

कुछ लोग खुद भी तैरकर बाहर निकल आए। लेकिन सात लोगों का पता नहीं चल सका है। उनके डू’बने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है।नदी में ला’पता लोगों की खोज जारी है। उनमें से दो के श’व बरा”मद किए जा चुके हैं। मृ’तकों में छतवन निवासी राजेंद्र पडि‍त की पत्नी कोमल देवी (40) एवं बकुनियां पंचायत के झड़बा निवासी ललन मुखिया की पुत्री पूनम कुमारी (18) शामिल हैं। पूनम प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय नवहट्टा परीक्षा देने जा रही थी तो कोमल देवी नवहट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इला’ज करवाने जा रही थीं।

कोमल देवी के साथ रहे उनके दो बच्‍चे रंजीत और संजीत भी नदी में डूब गए बताए जा रहे हैं। स्‍थानीय बनारसी शर्मा, विन्देश्वरी यादव की बहू एवं बच्चा मुखिया की बेटी के भी डू’बने की आशंका है ।नाव दुर्घ’टना की सू’चना मिलते ही घा’ट पर बड़ी संख्या में आम लोगों के अलावा अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर श’व की तला’श में जु’ट गई। श’वों की तला’श जारी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.