BREAKING. बेनीबाद में अनियंत्रित बस ने कार में मारी ठोकर, दो घायल
दीपक कुमार। गायघाट
गायघाट। जिले में अनियंत्रित वाहन का कहर जारी हैं। जिसमें दुर्घ’टना लगातार बढ़ रही है। ताज़ा दुर्घ’टना मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा NH57 के गायघाट थाना अंतर्गत बेनीबाद ओपी क्षेत्र के राजा होटल के समीप की है- जंहा अनियंत्रित बस ने एक कार में जोरदार ट’क्कर मा’र दी, जिससे दो लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार कार सवार दो लोग घायल हो गए हैं । जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।चिकित्सक ने वहां दोनों जख्मी हुए लोगों को ईलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। आपको बता दें कि अक्षर इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती रहती है, क्योंकि सड़क किनारे बड़े वाहनों के खड़े की वजह से और विपरीत तरफ़ से भारी वाहनों के आने-जाने से भी इस तरह की घटनाएं होती रहती है- और स्थानीय प्रशासन इसपर ध्यान देना मुनासिब नही समझते- शायद स्थानीय प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है।बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि घटनाएं की सूचना मिलने पर एएसआई सुरेन्द्र राम को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।



Leave a Reply