राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। शनिवार अल सुबह पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में अम’हरा गोबर्धन बाबा के समीप एक अ’नियंत्रित वैगनआर कार सड़क किनारे पुल के ऊपर बने सा’इड रेलिंग से टक’राने के बाद प’लट गई। कार पल’टने के बाद उसमें आ’ग लग गई। कार में लगी आ’ग का इतनी भ’यानक थी कि उसमें बैठक चालक की जिं’दा ज’लकर मौ’त हो गई।
वहीं कार में बैठे अन्य तीन लोग किसी तरह अपने आप को बचा’कर बाहर निकले। इस हा’दसे में घा’यल तीनों लोगों को इ’लाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक अन्य की भी इ’लाज के दौ”रान मौ”त हो गई। अभी तक जो सू”चना मिल रही है उस’के अनुसार कार में ड्राइवर समेत कुल चार लोग सवार थे।
Leave a Reply