पूर्णिया में चलती AC बस का अचानक डीजल टैंक फटने से आग लग गई। पैसेंजर्स में अफरातफरी मच गई। आग लगते ही बस के अंदर मौजूद यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। ड्राइवर ने हिम्मत दिखाकर किसी तरह बस को रोका।/
इस दौरान कई यात्रियों ने बस का शीशा तोड़कर खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। बस में करीब 30 की संख्या में यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस में रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।
हादसा रविवार रात सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग दमका चौक के पास हुआ। फायर ब्रिगेड मौके पर जब तक पहुंचती, बस पूरी जल गई। आग की लपटों में घिरी बस का वीडियो भी सामने आया है।

पूरी बस आग के गोले में बदल गई।
छपरा से सिलीगुड़ी जा रही थी बस
बस में बैठे यात्री मोहम्मद सज्जाद ने बताया कि हम राज ट्रैवल्स की बस से रविवार शाम छपरा से सिलीगुड़ी के लिए निकले थे। बस में सीट के अलावा नीचे फर्श पर भी लोग बैठे थे। बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। पूर्णिया आते कुछ यात्री उतर गए। हादसे के वक्त बस में करीब 30 की संख्या में यात्री सवार थे। लोगों ने खिड़की का कांच तोड़कर अपनी जान बचाई।

बस ड्राइवर मोहम्मद जीशान ने बताया कि बस का डीजल टैंक फटने के कारण आग लगी।
ड्राइवर बोला- चलती बस का टैंक फटा
इधर, बस ड्राइवर मोहम्मद जीशान ने बताया कि बस का डीजल टैंक फटने के कारण आग लगी। बस छपरा से सिलीगुड़ी जा रही थी जिसमें करीब 23 से 24 लोग सवार थे। हादसे में कोई आहत नहीं हुआ है।
धमाके की आवाज आने के बाद लगी आग
यात्रियों ने बताया कि दमका चौक पर पहुंचते ही बस के नीचे से धमाके की आवाज आई। इसके बाद हमने देखा तो बस के नीचे आग लगी हुई थी। धीरे-धीरे बस के अंदर धुआं भर गया। ड्राइवर ने बस को साइड में रोका।
देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। सुनसान जगह पर हादसा होने के कारण तत्काल कोई मदद के लिए भी नहीं पहुंच सका। बस को जलता देख आसपास इलाके के लोग पहुंचते तब तक सब जल गया।
Leave a Reply