Breaking News

मुजफ्फरपुर : PNB के जीरो माइल शाखा का उद्घाटन अंचल प्रबंधक पूर्ण चन्द्र बेहरा के द्वारा हुआ संपन्न

आज दिनांक 20.02.2023 को स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के अंतर्गत पंजाब नैशनल बैंक के जीरो माइल शाखा का उद्घाटन अंचल प्रबंधक महोदय श्री पूर्ण चन्द्र बेहरा के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक, मुजफरपुर मेहन के मंडल प्रमुख श्री संजय सिन्हा तथा उपमंडल प्रमुख श्री जी अहमद तथा शाखा प्रमुख रंजय कुमार एवं अनेक मान्य ग्राहमण उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में थी. पी. सी. बेहरा जी ने उपस्थित बैंक कर्मियों, ग्राहकों एवं अतुकों को बैंक की उपलब्धियों के विषय में बताया। मंडल प्रमुख भी सिन्हा जी ने अधिक से अधिक ग्राहकों को डिजिटल मोड पर लाने का आहवान किया। उन्होंने मौजूद सभी ग्राहकों को पीएनबी बन एप अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया था में ग्राहकों की सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

साथ ही अंचल प्रमुख महोदय ने ब्रह्मपुरा चौक के पास नए एटीएम का भी उद्घाटन किया, जहां मंडल प्रमुख के साथ शाखा प्रबंधक मणि भूषण जी भी उपस्थित में एवं साथ में मुख्य प्रबंधक श्री सुभाष कौशिक जी भी उपस्थित थे। पीएनबी का एटीएम खुल जाने से इस क्षेत्र के लोगों को नकद निकासी के लिए ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

मंडल प्रमुख

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.