पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित होना शुरू हो गया है। इसी को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में प्रतिदिन चलाई जाने वाली आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट होने से होने वाली परेशानी से बचने के लिए ट्रेन रद्द की गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ रोज चलने वाली ट्रेनों के परिचालन के दिन अलग दिन में रद्द किए गए हैं।
16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच पूर्णत: रद्द स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन संख्या- कहां से कहां तक- कब से कब तक रद्द
03483: मालदा टाउन-नई दिल्ली: 16 दिसंबर से 31 जनवरी
03484: नई दिल्ली-मालदा टाउन: 18 दिसंबर से दो फरवरी
03413: मालदा टाउन नई दिल्ली: 17 दिसंबर से 30 जनवरी
03414: नई दिल्ली मालदा टाउन: 19 दिसंबर से एक फरवरी
02987: सियालदह अजमेर: 17 दिसंबर से एक फरवरी
02988: अजमेर सियालदह: 16 दिसंबर से 31 जनवरी
इन ट्रेनों के परिचालन के दिन किए गए कम
ट्रेन संख्या- कहां से कहां तक- रद्द के दिन (प्रारंभिक स्टेशन से)
02023- हावड़ा पटना स्पेशल- गुरुवार
02024- पटना हावड़ा स्पेशल- गुरुवार
02391- राजगीर नई दिल्ली स्पेशल- सोमवार
02392- नई दिल्ली राजगीर स्पेशल- मंगलवार
02393- राजेंद्र नगर नई दिल्ली स्पेशल- बुधवार
02394- नई दिल्ली राजेंद्रनगर स्पेशल- गुरुवार
02553- सहरसा नईदिल्ली स्पेशल- मंगलवार
02554- नईदिल्ली सहरसा स्पेशल- बुधवार
02561- जयनगर नईदिल्ली स्पेशल- गुरुवार
02562- नईदिल्ली जयनगर स्पेशल- शुक्रवार
05273- रक्सौल आनंदविहार स्पेशल- गुरुवार
05274- आनंद विहार रक्सौल स्पेशल- शुक्रवार
02557- मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल- बुधवार
02558- आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल- गुरुवार
03307- धनबाद फिरोजपुर कैंट स्पेशल- गुरुवार
03308- फिरोजपुर धनबाद स्पेशल- शनिवार



Leave a Reply