घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी में एक शादीशुदा लड़की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने पति और सास ससुर द्वारा गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। एक साल पहले दोनों की शादी हुई थी।
मृतक की पहचान 20 साल की अंजू कुमारी के रूप में हुई है। अंजू के पिता बिंदी पासवान का कहना है कि एक साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलनी निवासी गोलू कुमार से की थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों का संबंध ठीक-ठाक रहा, लेकिन ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। शनिवार की रात पति पत्नी और ससुराल वाले से घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा होने लगा। इसी में ससुराल पक्ष वाले उग्र हो गए और सास-ससुर, पति, देवर ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी।

मौके पर जुटी भीड़।
उन्होंने कहा कि मुझे टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया गया था कि पत्नी और परिजनों ने आपकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। तुरंत अपने गांव से बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि मेरी बेटी की मौत हो गई है। ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं। इस घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।
बिंदी पासवान का कहना है कि परिजन के खिलाफ घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से एक विवाहित महिला की हत्या की गई है। पुलिस द्वारा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई
Leave a Reply